फरीदाबाद में इकोग्रीन पर लगाया 6.25 लाख रुपये का जुर्माना !
फरीदाबाद : सड़कों पर कचरा फैलाने तथा घर-घर से कचरा उठाने के मामले में लापरवाही बरतने पर इकोग्रीन पर 6.25 लाख का जुर्माना किया गया है। नगर निगम की ओर से यह कार्रवाई की गई है।
गौरतलब है कि स्वच्छता सर्वेक्षण को ध्यान में रखते हुए स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) का कार्यभार देख रहे एसडीओ सुरेंद्र खट्टर तथा एसबीएम के लीडर आदित्य शर्मा इकोग्रीन के वाहनों की निगरानी कर रहे हैं। इकोग्रीन के करीब 250 वाहन घर-घर से कचरा एकत्र कर रहे हैं। शहर से प्रतिदिन करीब 800 टन कचरा एकत्र किया जाता है। इस कचरे को बंधवाड़ी प्लांट तक पहुंचाया जाता है। इकोग्रीन के वाहन जीपीएस (ग्लोबल पोजीशनिग सिस्टम) से जुड़े हैं। पिछले दिनों जब एसडीओ सुरेंद्र खट्टर ने घर-घर से कचरा एकत्र करने के कार्य का जायजा लिया, तो पता चला कि करीब 60 हजार घरों में इकोग्रीन के वाहन गए ही नहीं। ऐसे ही शहर से बंधवाड़ी प्लांट जाने वाले वाहनों की स्थिति देखी गई, तो यह बात सामने आई कि कई वाहन सड़कों पर कचरा फैलाते हुए जाते हैं, जबकि वाहन पूरी तरह ढके होने चाहिए। निगमायुक्त डा.यश गर्ग ने कहा कि उनकी प्राथमिकता शहर को स्वच्छ बनाने की है। इकोग्रीन की लापरवाही सामने आई, तो आगे भी कार्रवाई की जाएगी।