जजपा एक परिवार की पार्टी, कुछ पल्ले नहीं: गौतम

-गौतम ने फिर बोला दुष्यंत चौटाला पर हमला
हिसार : नारनौंद से जजपा विधायक रामकुमार गौतम ने कई माह की चुप्पी के बाद सोमवार को अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए फिर से अपनी पार्टी व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला पर हमला बोला। उन्होंने जजपा को एक परिवार की पार्टी बताया और कहा कि इसकी शाखा चाहे उत्तर प्रदेश में बनाओ चाहे चांद पर, इस पार्टी के पल्ले कुछ होता तो बरोदा उपचुनाव में अंतर्राष्ट्रीय पहलवान योगश्वर दत्त को जितवाते। हालात यह थे कि जजपा के पूर्व प्रत्याशी भूपेंद्र मलिक के बूथ से भी योगेश्वर दत्त को हार मिली। उन्होंने कहा कि यदि दुष्यंत को गलतफहमी है तो वे इस्तीफा देकर उचाना से दुबारा चुनाव लड़कर देख लें, उनकी गलतफहमी दूर हो जाएगा।
दलबदल विरोधी कानून को वापस लेने की मांग करते हुए उन्होंने कहा कि इस कानून ने विधायकों व सांसदों को बंधुआ मजदूर बनाकर रख दिया है। हालात यह है कि पार्टी बनाने वाले धक्के खा रहे हैं और एक व्यक्ति के पास 11-11 विभाग हैं। उन्होंने पीएम मोदी से तीनों कृषि कानून वापस लेने व एसवाईएल का मुद्दा सुलझाने की अपील की। उन्होंने कहा कि यदि कृषि कानून वापस नहीं लिए तो देश के हालात बिगड़ जाएंगे।