कृषि मंत्री तोमर से फिर मिले किसान संगठनों के प्रतिनिधि
नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश व दिल्ली तथा आसपास के किसानों के संगठनों के प्रतिनिधियों ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से कृषि मंत्रालय में मुलाकात की और भारत सरकार द्वारा लाए गए नए कृषि सुधार कानूनों का समर्थन किया व अपने कुछ सुझाव दिए। प्रतिनिधिमंडलों के साथ मंत्री की बैठक हुई, जिसमें उन्होंने ज्ञापन भी सौंपे।