दोहली संर्घष अभियान को नई धार देने की तैयारी !
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : कोरोना महामारी के चलले धीमा पड़ा दोहली संर्घष अभियान को फिर से जान फूंकने के लिए दोहलीदार फिर से एक सूत्र में बंधने लगे है । नव वर्ष में दोहलीदारों को एकत्रित करने के लिए दोहली संर्घष समिति ने अभियान छेड दिया है । जल्द ही बैठकों का दौर शुरु किया जाएगा |
दोहली संर्घष समिति के चेयरमैन राजबीर शर्मा सैहदपुर ने बताया कि सरकार द्वारा दोहलीदारों के हकहकूक को दबाने का काला कानून बना कर कुठाराघात किया है । दोहलीदारो के हकहकूको को दिलाने के दोहली संर्घष समिति प्रयासरत है । जिसके लिए नव वर्ष में एक बडी बैठक का आयोजन करके आगे की रणनीति तैयार की जाएगी और राज्यपाल, मुख्यमंत्री के नाम तहसील, जिला और प्रदेश स्तर पर ज्ञापन सौंपे जाएंगे और सरकार से दोहलीदों का हक वापिस दिलाने की मांग की जाएगी । उन्होने बताया कि कोरोना काल के चलते सभी बैठके स्थगित कर दी गई थी I लेकिन जैसे ही विश्वव्यापी कोरोना महामारी का प्रकोप समाप्त होने पर फिर से आंनदौलन चलाया जाएगा । दोहली संर्घष समिति के संस्थापक कृष्ण शर्मा पातली ने बताया कि सैन, ब्राह्मण ,जोगी, घोबी, तेली, मणिहार आदि समुदायों की सामुहिक बैठक करके सरकार से दी गई दोहली की जमीन को वापिस लेने के कानून का विरोध किया जाएगा । सरकार द्वारा अगर उनकी मांग पर कोई कार्रवाई नही की तो वह विपक्ष का सहयोग लेकर बड़ा धरना या आंदौलन करने पर विवश हो सकते है । उन्होने दोहलीदार समस्त समाज से अपील करते हुए आवाहान किया की अपने हकों की लड़ाई के लिए एकता का परिचय दे । ताकि सरकार उनके हको को ना छिन सके । आपसी एकता से ही सफलता प्राप्त की जा सकती है ।