हरियाणा में रोडवेज की बसों में छात्रों के लिए बढ़ा किराया, छात्राएं पहले की तरह करेंगी मुफ्त यात्रा
चंडीगढ़: हरियाणा में विगत मई में की गई बस यात्रा किराये में बढ़ोतरी अब छात्रों पर भी लागू हो गई है। छात्राएं जहां पहले की तरह मुफ्त यात्रा करती रहेंगी, वहीं छात्रों को बस पास के लिए हर महीने 16 रुपये से लेकर 192 रुपये तक ज्यादा देने होंगे। इससे एक लाख से अधिक छात्र प्रभावित होंगे।
कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने बस पास किराये में 47 फीसद वृद्धि को छात्रों पर कुठाराघात बताते हुए इसे तुरंत वापस लेने की मांग की है। कोरोना काल में हुए घाटे और बढ़ी परिचालन लागत की भरपाई के लिए परिवहन महकमे ने 15 मई को सामान्य बसों का किराया 85 से बढ़ाकर एक रुपये प्रति किलोमीटर कर दिया था। अब जब स्कूल-कालेज खुल गए हैं, परिवहन विभाग ने इस बढ़ोतरी को छात्र बस पास पर भी लागू कर दिया है।
इससे पहले वर्ष 2016 में भी छात्र बस पास का शुल्क बढ़ाया गया था। संशोधित किराये के अनुसार अब छात्रों को 51 से 60 किलोमीटर तक की दूरी के लिए 408 रुपये के बजाय 600 रुपये, 26 से 30 किमी के लिए 204 रुपये की जगह 300, 31 से 40 किमी किलोमीटर के लिए 272 रुपये की जगह 400 तथा 41 से 50 किलोमीटर जाने के लिए 340 की जगह 500 रुपये खर्च करने पड़ेंगे।