गुरुग्राम के कॉल सेंटर पर हैदराबाद पुलिस का छापा !
गुरुग्राम : हैदराबाद पुलिस की एक टीम ने उद्योग विहार स्थित एक काॅल सैंटर में छापेमारी की। इंस्पेक्टर स्तर के दो अधिकारियों की मौजूदगी में टीम ने काॅल सेंटर का डाटा खंगाला तथा यहां मौजूद कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ की। छापेमारी हैदराबाद पुलिस द्वारा एक पखवाड़े पहले दर्ज किए गए मुकदमे में की गई।
हैदराबाद पुलिस की आईटी सेल की एक टीम इंस्पेक्टर रमेश व इंस्पेक्टर श्रीनिवास राव के नेतृत्व में सुबह करीब 11 बजे उद्योग विहार फेज-2 स्थित एक कंपनी के कार्यालय में पहुंची। बताया जाता है कि उक्त कंपनी का संचालन चीन के लेंबो नामक एक उद्योगपति के द्वारा किया जा रहा था। करीब एक पखवाड़े पहले इस कंपनी के खिलाफ हैदराबाद में फर्जीवाड़े का मामला दर्ज किया गया था। टीम की छापेमारी देर शाम तक जारी थी। बताया जाता है कि हैदराबाद पुलिस ने स्थानीय पुलिस अधिकारियों को छापेमारी की पूर्व सूचना दे दी थी। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि टीम ने किसी अधिकारी को गिरफ्तार किया है या यहां से कोई सामान जब्त किया गया है।