उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान कर मंजिल तक ले जाना बड़ा परोपकार : सरपंच दिनेश सहरावत

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : उभरती प्रतिभाओं को मंच प्रदान करके उन्हें मंजिल तक पहुंचाने से बडा कोई परोपकार नहीं है। यहीं प्रतिभा आगे चलकर समाज, प्रदेश और देश का नाम रोशन करती है। प्रत्येक देशवासी का मान सम्मान देश से जुडा है। यह बात धनकोट के सरपंच दिनेश सहरावत ने गांव धनकोट स्थित बागी मार्शल आर्टस एकाडमी में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में कहीं। आयोजक कमेटी सदस्यों एवं ग्रामीणों ने सरपंच का फूलमालाओं से स्वागत किया।
इस अवसर पर एकाडमी के कोच सुधीर सहरावत ने बताया कि 19 से 20 दिसम्बर को जिला भिवानी के गांव बवानी खेडा में बागी मार्सल आर्टस एंड फिटनेस एकाडमी भिवानी के सौजन्य से तृतीय इंटर जिला कराटे चैम्पियनशिप 2020 आयोजित की गई थी। प्रतियोगिता में भिवानी, गुरुग्राम, हिसार, रोहतक, फतेहाबाद, सिरसा, झज्जर के करीब 140 कराटे खिलाडियों ने हिस्सा लिया। जिला गुरुग्राम का प्रतिनिधित्व करते हुए बागी मार्शल आर्टस एकाडमी धनकोट के 17 कराटे खिलाडियों ने हिस्सा लिया था। जिला गुरुग्राम के खिलाडियों ने बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए 4 र्स्वण, 6 रजत, 5 कांस्य सहित 15 मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है। उन्होंने बताया कि र्स्वण मेडल विजेताओं में शोर्य धनकोट, कुणाल मांकडौला, दीक्षा गुरुग्राम, सपना गुरुग्राम, रजत मेडल जीतने वालों में रोनक धनकोट, पंकज, दक्ष मांकडौला, गौरव, मंदीप, रोनित, चंचल तथा कांस्य मेडल जीतने वालों में सन्नी धनकोट, तिलक , अमन, भविष्य शामिल है। वहीं ओपन चैलेंज में दीक्षा पुत्री इंद्रपाल धनकोट ने 5100 रुपए नगद व ट्राफी जीत कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। मेडल विजेता खिलाडियों का सरपंच दिनेश सहरावत, वतन मार्सल आर्टस फर्रुखनगर के चीफ कौच बिजेंद्र सैनी व ग्रामीणों ने फूलमालाओं और मेडल पहना कर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।