क्राइम ब्रांच की टीम पर हमला कर छुड़ा ले गए आरोपी !
फरीदाबाद : मुजेसर क्षेत्र में गांजा बेचने की सूचना पर छापा मारने गई सेक्टर 56 क्राइम ब्रांच पर दस लोगों ने हमला कर दिया। आरोपी को क्राइम ब्रांच कर्मियों की हिरासत से छुड़ा लिया और एएसआई की कार की चाबी छीन ली। क्राइम टीम को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा। सेक्टर-56 क्राइम ब्रांच में तैनात एएसआई विजयपाल ने शिकायत में बताया है कि उन्हें गांव मुजेसर खेड़ा मोहल्ला में मनोज नाम का शख्स के मादक पदार्थ बेचने की सूचना मिली थी। एएसआई विजयपाल ने एएसआई प्रवीन, हवलदार अनुराग, प्रवीन और सिपाही अमित की टीम बनाकर बताई गई जगह पर छापेमारी कर दी। मौके से मनोज को हिरासत में ले लिया। क्राइम ब्रांच कार्रवाई में जुटी हुई थी कि तभी मनोज के साथियों पवन, अमित, सोनू सहित अन्य ने हमला कर दिया। एएसआई विजयपाल को उन्होंने धक्का देकर सीढ़ियों से नीचे गिरा दिया। वहीं, एसआई प्रवीन से उसकी कार की चाबी छीन ली। हमले में सभी क्राइम बांच कर्मियों को चोटें आयीं। हमलावरों ने मनोज को क्राइम ब्रांच कर्मियों की हिरासत से छुड़ा लिया। पुलिस कर्मियों को जान बचाकर वहां से भागना पड़ा।