गुरुग्राम में खुले सरकारी स्कूल, सोमवार को कम ही पहुंचे विद्यार्थी
-परामर्श और मार्गदर्शन के लिए खुले स्कूल
गुरुग्राम : कोरोना महामारी के चलते विद्यार्थियों की सुरक्षा को लेकर बंद किए गए स्कूल सोमवार से नौवीं से बारहवीं कक्षा के छात्रों के लिए परामर्श और मार्गदर्शन के लिए खुल गए लेकिन पहले दिन विद्यार्थियों की संख्या काफी कम रही। स्कूल में प्रवेश से पहले सभी विद्यार्थियों के तापमान की जांच हुई और सेनिटाइजर से हाथ साफ करवाएं गए।
एक छात्र ने बताया साइंस विषय के कुछ चैप्टर में दिक्कत आ रही थी। ऑनलाइन सवालों को समझने का प्रयास किया लेकिन हल नहीं निकला| अब जब भी लगेगा,तभी स्कूल में परामर्श के लिए वह जरूर आया करेगी।
जिला शिक्षा अधिकारी इंदु बोकन ने बताया छात्रों की सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। स्कूलों को छात्रों के आने से पहले और जाने के बाद सेनिटाइज किया जा रहा है ।