कोविड-19 स्ट्रेन : भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक लगायी रोक

नई दिल्ली : ब्रिटेन में कोविड-19 का नया स्ट्रेन आने के बाद भारत ने ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स पर 31 दिसंबर तक रोक लगा दी है। ब्रिटेन में नया स्ट्रेन आने से यूरोप में अफरा-तफरी मच गयी है। भारत के स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने हालांकि कहा है कि नये स्ट्रेन से घबराने की ज़रूरत नहीं है। नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने कहा गया कि ब्रिटेन में मौजूदा हालात को देखते हुए ब्रिटेन से आने वाली सभी फ्लाइट्स को 31 दिसंबर के रात 11 बजकर 59 मिनट तक रोक लगा दी गयी है।