हरियाणा की बेटी ने जर्मनी में लगाया गोल्डन पंच !
कैथल : अंतरराष्ट्रीय बॉक्सर मनीषा मौण ने एक बार फिर अपने मुक्के के दम पर पूरे हरियाणा का नाम रोशन किया है। मनीषा ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में जर्मनी में हुए केमिस्ट्री कप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। 17 से 19 दिसंबर तक यह प्रतियोगिता हुई थी।
शनिवार देर रात मनीषा की फाइनल फाइट हरियाणा के भिवानी जिला की साक्षी के साथ हुई थी। इस फाइट को मनीषा ने 3-2 से जीत कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। सेमीफाइनल मुकाबले में जींद की बॉक्सर सोनिया लाठर को 5-0 से हराया था और फाइनल में अपनी जगह बनाई थी। गोल्ड जीतने से मनीषा का आत्मविश्वास भी बढ़ गया है और अब 2021 में होने वाले ओलंपिक की राहें भी आसान हो गई हैं। प्रतियोगिता से पहले 52 दिनों तक इटली में रहकर अभ्यास किया। अब जर्मनी से लौटकर इंडिया कैंप में बॉक्सिग का अभ्यास करेंगी।