युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी पगड़ी बाँध किया स्वागत
-युवा नेता मनीष सैदपुर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया
फर्रूखनगर (नरेश शर्मा) : नवनियुक्त युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी का फर्रूखनगर में पहुंचने पर भाजपा के युवा नेता मनीष सैदपुर के नेतृत्व में जोरदार स्वागत किया गया ढौल नगाड़ों फूल मालाओं पगड़ी बांधकर व स्मृति चिन्ह देकर स्वागत किया उनके साथ नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा वीरेंद्र यादव,नवनीयुक्त जिला सचिव जयंती चौधरी को भी नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी उनके साथ पहुंचे भाजपा के सबसे युवा गुरुग्राम पार्षद ब्रह्म यादव किसान नेता राव मानसिंह का भी सम्मान पगड़ी व स्मृति चिन्ह देकर किया वरिष्ठ भाजपा नेता व पूर्व चेयरमैन नवनियुक्त जिला अध्यक्ष किसान मोर्चा वीरेंद्र यादव द्वारा बताया गया कि पहली बार भाजपा समर्थक सैकड़ों युवा फर्रूखनगर में इतनी भारी संख्या में एकत्रित हुए है इसका पूरा श्रेय भाजपा के युवा नेता व कार्यक्रम के संयोजक मनीष सैदपुर को जाता है और उन्होंने युवा जिला अध्यक्ष से निवेदन किया कि ऐसे कार्यकर्ता को अपने साथ जिले में बड़े दायित्व पर लेकर चलें वीरेंद्र ने मनीष की तरफ से आश्वासन दिया की मनीष हर जिम्मेदारी को निभाने में हर प्रकार से सक्षम है।किसान नेता राव मानसिंह ने बताया कि मनीष भाजपा का मजबूत कार्यकर्ता है और फर्रूखनगर की सरदारी उन्हें जिला में बड़े दायित्व की उम्मीद करती है फर्रूखनगर विधानसभा का अंतिम शहर है और यहां भाजपा को मजबूत करने के लिए मनीष जैसे युवा नेता को मौका देना चाईए जिसके लिए फर्रूखनगर की सरदारी सदैव आभारी रहेगी पार्षद ब्रह्म यादव द्वारा कार्य की प्रसंशा करते हुए कहा कि इतने युवा एक साथ एकत्रित होना हर कार्यक्रम को चार चांद लगाना है इसके लिए वो भाजपा परिवार की तरफ से मनीष का आभार व्यक्त करते है व सफल कार्यक्रम के लिए उनको बधाई देते है मंडल अध्यक्ष दौलत राम ने जिला अध्यक्ष को विश्वास दिलाया कि वो मनीष को जो जिम्मेदारी देंगे वो पूर्ण रूप से उसको पूरा करेगा इस मौके पर जिला अध्यक्ष सर्वप्रिय त्यागी ने बोलते हुए मनीष सैदपुर उनकी युवा टीम फर्रूखनगर की सरदारी का भव्य कार्यक्रम के लिए धन्यवाद किया और सभी को विश्वास दिलाया कि वो मनीष सैदपुर को अपने साथ कंधे से कंधा मिलाकर साथ लेकर चलेंगे इसके बाद मनीष सैदपुर ने कहा कि उन्हें जो भी जिम्मेदारी देंगे वो उसे दिन रात लग कर तन मन धन से समर्पित होकर कार्य करेंगे। इस मौके पर नवनियुक्त किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र यादव जी,पार्षद बड़े भाई ब्रह्म यादव जी,नवनियुक्त जिला सचिव जयंती चौधरी जी,किसान नेता राव मानसिंह जी,फर्रूखनगर मंडल अध्यक्ष दौलत राम ,महामंत्री अशोक ,शिवचरण,पूर्व सरपंच रामफल सैदपुर,युधिस्ट्र मास्टर व सैकड़ों युवा पहुंचे।