गुरुग्राम में 128 नए संक्रमित मिले, 202 मरीज हुए स्वस्थ

गुरुग्राम : जिला स्वास्थ्य विभाग ने रविवार को कोरोना से संक्रमित 128 नए मरीज आये। इसके साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या अब 55766 हो गई है। रविवार को 202 मरीज संक्रमण को मात देकर ठीक भी हुए। वहीं, राहत भरी खबर है कि बीते 24 घंटे में एक भी संक्रमित मरीज की मौत नहीं हुई है। बीते दो दिनों में जिले में कोरोना से संक्रमित किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है।
जिले में कोरोना के अभी भी 1512 सक्रिय मरीज हैं, इनमें से 1365 संक्रमितों का इलाज उनके घर पर चल रहा है, जबकि 147 संक्रमित अस्पतालों और कोविड केयर सेंटर में उपचाराधीन हैं। नए संक्रमित मरीजों की पहचान करने के लिए रविवार को 4002 नमूने लिए गए, इनमें से 184 नमूनों की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट से हुई। वहीं, 3818 नमूने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए एकत्रित किए गए। जिले में अब तक 53 हजार 915 मरीज कोरोना से जंग जीतकर स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों का आंकड़ा 339 पर पहुंच गया है।