मानवता की मिसाल : ठंड में ठिठुर रही थी महिला, डीएसपी ने दी जैकेट
रेवाड़ी : पुलिस का एक मानवीय चेहरा भी रहता है। ऐसा ही कुछ नजर आया दिल्ली-जयपुर राजमार्ग पर जब एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला को सर्दी में ठिठुरता देखकर डीएसपी ने उन्हें सर्दी से बचाव के लिए अपनी जैकेट ही दे दी। बावल के डीएसपी राजेश कुमार चेची जब किसान आंदोलन के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने के लिए जयसिंहपुरखेड़ा बाॅर्डर जा रहे थे।
राजमार्ग पर एक महिला लगाए गए बेरिकेड्स के पास सर्दी की वजह से ठिठुर रही थी। महिला मानसिक रूप से विक्षिप्त थी जिसके कारण वह पुलिस अधिकारी के पहुंचने पर हाथ जोड़ने लगी। इसके बाद डीएसपी ने उसकी हालत देखते हुए उसको फिलहाल बचाव के लिए अपनी जैकेट उतारकर दे दी। इसके बाद उन्होंने महिला को खाना भी उपलब्ध कराया। डीएसपी इससे पहले भी बावल की एक जरूरतमंद परिवार की सोशल मीडिया पर पोस्ट पढ़ने के बाद रक्तदान के लिए निजी अस्पताल में पहुंच गए थे।