निकिता हत्याकांड:आरोपी को हथियार उपलब्ध कराने वाले ने कोर्ट से मांगी जमानत
फरीदाबाद : बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरू ने कोर्ट से जमानत मांगी है। आरोपी के वकील ने अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में जमानत के लिए याचिका डाली जिसे कोर्ट ने स्वीकार करते हुए 22 दिसंबर को सरकार से जवाब मांगा है।
निकिता तोमर की हत्या के मुख्य आरोपी तौसीफ और रेहान की गिरफ्तारी होने के बाद पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि तौसीफ को हथियार अजरू नामक व्यक्ति ने उपलब्ध कराया था। पुलिस ने नूंह में छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।
बचाव पक्ष के वकील अनीस खान ने बताया कि हर आरोपी को कोर्ट से जमानत मांगने का अधिकार है। यह उसका मौलिक अधिकार है। इसी अधिकार के साथ ही आरोपी ने कोर्ट से जमानत मांगी है। शुक्रवार को याचिका दायर की गई।