’20 लाख दे वर्ना गोली मार देंगे’, रोहतक में जजपा नेता को मिली धमकी भरी चिठ्ठी !
रोहतक : महम विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ चुके जननायक जनता पार्टी के नेता व समाजसेवी हरज्ञान ठेकेदार से 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई है। मोखरा गांव के रहने वाले हरज्ञान ठेकेदार गुरुग्राम में बिल्डिंग कंट्रक्शन का काम करते हैं। वह अधिकांश गुरुग्राम स्थित आवास पर रहते हैं। शनिवार को वह अपने गांव मोखरा में आए थे।
रविवार सुबह उनके घर की दहलीज पर एक धमकी भरा पत्र मिला। जिसमें लिखा था कि हरज्ञान ठेकेदार कृपया करके 20 लाख रुपये देने का कष्ट करें। वरना गोली सीधी आवैगी। पत्र में 25 दिसंबर तक का समय दिया गया है। रंगदारी का पत्र मिलने के बाद उन्होंने महम थाना पुलिस को सूचना दी। जजपा नेता से रंगदारी मांगने का मामला सामने आते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया। महम थाना प्रभारी इंस्पेक्टर कुलबीर सिंह मौके पर पहुंचे। शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।