पानीपत में शराब के ठेके पर गैंगवार : एक बदमाश मौके पर ढेर, दो आम नागरिक घायल !

पानीपत: पानीपत के नूरवाला अड्डे पर शराब के ठेके पर गैंगवार हो गया। बदमाशों ने शराब के ठेकेदार की हत्‍या करने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सामने से ठेकेदार ने भी लाइसेंसी पिस्तौल से जवाब दिया। ठेकेदार के बाउंसर ने भी जवाबी फायर किया। इसमें एक बदमाश मौके पर ही ढेर हो गया। बदमाश पानीपत के ही गांव गोयला खेड़ा का मनीष उर्फ मुखिया था। तीन लोग घायल हैं। बाकी तीन हमलावर मौके से फरार हो गए। वहीं ठेकेदार को जो सुरक्षाकर्मी दिया गया था, उसने बचाव करने और गोली चलाने की जगह भागना बेहतर समझा।
अड्डे पर एक के बाद एक गोली चलने से आसपास के लोगों को लगा कि कहीं शादी में फायरिंग हो रही है। पता चला कि ये गैंगवार जैसे हालात हैं तो दुकानदार अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। करीब आधे घंटे बाद पुलिस पहुंची तो लोग मौके पर पहुंचे। ठेकेदार से पहले भी रंगदारी मांगी गई है। हमला हो चुका है। इसलिए उसे सुरक्षाकर्मी दिया गया था।
खलीला प्रह्लादपुर का 47 वर्षीय अजीत उर्फ जीता नूरवाला अड्डे पर शराब का ठेका चलाता है। शनिवार रात करीब नौ बजे जैसे ही ठेके के बाहर निकला, उसी समय चार बदमाशों ने हाइटेक हथियारों से गोलियां बरसानी शुरू कर दीं। कुछ गोलियां शटर पर लगीं। इसी बीच, अजीत ने भी लाइसेंसी हथियार से गोलियां चलाईं। दोनों तरफ से चल रही गोलियों के बीच हत्या करने आया एक हमलावर मारा गया। ठेकेदार अजीत को दिल के पास कंधे के नजदीक गोली लगी है। ठेके पर शराब लेने आया बिहार के बिराद गांव का 20 वर्षीय धर्मेंद्र, सोनीपत के जुआ गांव का सागर घायल हो गए।
मृतक के पास पिस्तौल मिली है। सेक्टर 13-17 थाना पुलिस इंचार्ज कमलजीत ने बताया कि हमला करने आया बदमाश मारा गया है। दो पिस्तौल बरामद हुई हैं। कुछ रुपये और शराब की बोतल मिली हैं। तीनों सीआइए की टीमें देर रात तक जांच में जुटी हैं।