62 साल के किसान को पीट-पीटकर किया अधमरा, चार दिन बाद भी खुलेआम घूम रहे आरोपी !
-पटौदी पुलिस कर रही आरोपियों को गिरफ्तार करने में देरी
गुरुग्राम : पटौदी थानांतर्गत घोषगढ़ गांव में एक अधेड़ उम्र किसान को चार बदमाशों ने खेत में घेर लिया और उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया| एक और जहा किसान गुरुग्राम के अस्पताल में उपचाराधीन है वही पुलिस की लापरवाही के चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे है| पीड़ित पक्ष ने पुलिस कमिश्नर के के राव से न्याय की गुहार लगते हुए आरोपियों को अविलम्ब गिरफ्तार करने की मांग की है|
मिली जानकारी के मुताबिक घटना 16-12-2020 की है जब शुभराम निवासी घोषगढ उम्र 62 साल अपने खेत नरहेडा मे काम करने के लिए गया था| जब वहअपने खेत मे पहुचा अपनी कोटरी के पास बैठा था तो खेत मे पहुचने की सुचना हरीश पुत्र विजय ने दी जो सुचना पाकर खेत मे बोबी पुत्र कृष्ण, मनीष पुत्र राजेश, निवासी घोषगढ की ढाणी, हरीशऔर विकाश के साथ अन्य 3-4 व्यक्ति और आ गए जो इन लोगो ने मौका पाकर उस पर जान लेवा हमला कर दिया| किसान के मुताबिक ” मैंने भागकर अपने आपको कोटरी में बंद कर लिया लेकिन वे मेरे पीछे ही घुस गए और मारपीट शुरू कर दी | मुझे कोटरी से बाहर घसीटकर निकला और फिर घसीट-घसीट कर बुरी तरह से पीटा | हरीश ने मेरे दाए पैर मे लोहे की राड से वार किया और उसके बाद मनीष ने लोहे की राड से मेरे बाए हाथ पर वार किया विकास ने डण्डे से बाए पैर पर वार किया औऱ इन साथ अन्य 3-4 व्यक्ति ने भी लात घुसे व ढण्डो से वार किया तभी बोबी ने मेरे सीर मे लोहे की राड से वार किया जिस कारण मे जमीन पर गिर गया औऱ ये सभी मुझे लाठी डण्डो से मारने लग गए बोबी ने मुझे जाने से मारने की धमकी भी दी औऱ कहा की आज तो हम तुझे जान मे मार कर ही छोडेगें खून अधिक व अधिक चोट लगने के कारण मे बेहोश हो गया बाद मै मेरे परिजनो ने मुझे अस्पताल मे दाखिल कराया|”पटौदी पुलिस ने भादस की धरा 147, 149, 323, 506 के तहत मामला तो दर्ज किया लेकिन चार दिन बाद भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस सम्बन्ध में पटौदी थाना प्रबंधक इंस्पेक्टर करण सिंह का कहना कि आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार करने के लिए प्रयास कर रहे है|