दिल्ली पुलिस ने दबोचा बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाला ‘नटवरलाल’
नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (इओडब्ल्यू) ने प्रॉपर्टी गिरवी रख बैंकों को करोड़ों रुपये का चूना लगाने वाले ठग को गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बीके एंटरप्राइज लिमिटेड के मालिक भुवनेश खरबंदा के रूप में हुई है।
एक ही प्रॉपर्टी के फर्जी दस्तावेज पर उसने अलग-अलग बैकों से लोन लेकर ठगी की थी। कार्पोरेशन बैंक से दो करोड़ 76 लाख रुपये लोन लेने के बाद से ही वह अंडरग्राउंड था। पुलिस ने सात वर्ष बाद बेटे के जन्म के दस्तावेज पर मौजूद पते के आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया।
इओडब्ल्यू के संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. ओ.पी. मिश्रा ने बताया कि कार्पोरेशन बैंक ने ठगी की शिकायत पुलिस में की थी। बैंक अधिकारियों ने पुलिस को बताया था कि बी.के. एंटरप्राइज लिमिटेड नाम की कंपनी के प्रोपराइटर भुवनेश खरबंदा ने वर्ष 2012 में बैंक की वसंत विहार शाखा से संपर्क कर तीन करोड़ रुपये के लोन का आवेदन किया था। लोन के बदले उसने वेस्ट पटेल नगर और मानसरोवर गार्डन स्थित प्रॉपर्टी गिरवी रखी थी। जिसके बाद बैंक ने दो करोड़ 76 लाख का लोन उसे दिया था। बाद में पता चला कि गिरवी रखी गई प्रॉपर्टी के कागजात फर्जी हैं। यही नहीं उसी प्रॉपर्टी पर आरोपित ने दो अन्य बैंकों से भी लोन ले रखा था।