नए साल से फास्टैग से ही होगा टोल टैक्स का भुगतान, नहीं तो डबल चार्ज !
गुरुग्राम: नए साल पर एक जनवरी से सभी टोल प्लाजा पर टोल टैक्स का भुगतान फास्टैग से ही अनिवार्य हो जाएगा। दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर भी इसकी तैयारियां टोल प्रबंधन ने तेज कर दी हैँ। ऐसे में जिन वाहनों में फास्टैग नहीं लगा होगा, उन्हें एक जनवरी से बतौर जुर्माना दोगुना टोल टैक्स देना होगा।
केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने गत वर्ष नवंबर से फास्टैग अनिवार्य कर दिया था। इसके बाद भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के निर्देश पर खेड़कीदौला टोल प्लाजा पर कुल 25 लेन में से 17 लेन पिछले साल ही फास्टैग लेन में तब्दील कर दी गई थी। दो लेन इमरजेंसी लेन हैं और इसके अलावा बिना फास्टैग लगे वाहनों से टोल लेने के लिए छह कैश लेन खुली रखी गई थी। फास्टैग लेन में बिना फास्टैग लगा वाहन लेकर घुसने पर दोगुना टोल वसूलना भी तभी से शुरू कर दिया गया था। टोल प्लाजा से प्रतिदिन अभी औसतन 67 हजार वाहन गुजरते हैं। इनमें से 40 हजार वाहन फास्टैग लगे गुजर रहे हैं और करीब 15 हजार वाहन वो गुजर रहे हैं, जिन्हें छूट की श्रेणी में रखा गया है। इसके अलावा 12 हजार वाहन अभी भी कैश लेन से गुजर रहे हैं, जिनमें फास्टैग नहीं लगे हैं। एक जनवरी से कैश लेन पूरी तरह बंद कर दी जाएंगी और दो इमरजेंसी लेन को छोड़कर सभी 23 लेन फास्टैग लेन में तब्दील हो जाएंगी। इसके बाद बिना फास्टैग वाले वाहनों को दोगुना टोल टैक्स देना पड़ेगा।