पत्नी व बेटे को नहीं भेज रहे थे मायके वाले, पति ने कर ली आत्महत्या !
फरीदाबाद : मायके गई पत्नी और बेटे को ससुराल न भेजने से परेशान पति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने पीड़ित परिवार की शिकायत पर मायके वालों के खिलाफ आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है।
आदर्श नगर, हरिविहार निवासी शेर सिंह ने शिकायत में कहा है कि उनके बड़े लड़के कपिल की शादी लगभग 11 साल पहले गाजियाबाद निवासी कमलेश की बेटी तुलसी के साथ हुई थी। उससे चार साल का एक बेटा भी है। करीब 6-7 महीने से तुलसी मायके में है।
आरोप है फोन करने पर बार-बार तलाक व मुकदमे की धमकी देती रही है। पीड़ित का कहना है कि कपिल 5-6 बार पत्नी व बच्चे को लेने गाजियाबाद गया। लेकिन पत्नी तुलसी बच्चे को छिपा देती। कुछ दिन पहले समाज के 10-12 लोगों के साथ कपिल गाजियाबाद तुलसी को लेने गया था।