गुरुग्राम के मॉल में महिला से छेड़छाड़, विरोध जताया तो दे डाली जान से मारने की धमकी !
गुरुग्राम : मॉल में लिफ्ट का इंतजार कर रही महिला के साथ छेड़छाड़ करने और जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर गुरुवार को सदर थाने में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गुरुग्राम की रहने वाली महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी एक मॉल में कई दुकानें है। वह मॉल में दुकानों का रखरखाव के लिए जाती रहती है। बुधवार शाम को चार बजे उनके जेठ का फोन आया और मॉल में नौवीं मंजिल पर बुलाया। मेरे जेठ ने अलीमुद्दीन को लोन दिया हुआ है। ऐसे में वह मॉल में लिफ्ट का इंतजार कर रही थी। आरोप है कि अलीमुद्दीन का बेटा सलमान और इमरान आ गए। उन्होने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया और उसके बाद आरोपियों ने छेड़छाड़ भी की। उसके बाद महिला ने शोर मचाया। उसके बाद उनका जेठ आया और बीच बचाव करवाया। इसी समय अलीमुद्दीन भी आ गया और उसने भी कहां कि आज बच गई। जांच अधिकारी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच शुरू कर दी है। मॉल से सीसीटीवी फुटेज भी ली गई है।