नए साल से सुहाना और सुरक्षित होगा केएमपी का सफर !

गुरुग्राम: कुंडली-मानेसर-पलवल (केएमपी) पर नए साल से सफर ज्यादा सुरक्षित होगा। कुंडली से मानेसर तक के ट्रैक पर राहगीरों को अब कोई दिक्कत नहीं होगी। हरियाणा राज्य औद्योगिक और बुनियादी ढांचा विकास निगम (एचएसआईआईडीसी) के अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर के आखिरी तक सभी खामियों को दूर कर दिया जाएगा। कुंडली से मानेसर ट्रैक के 83 किलोमीटर के दायरें में स्ट्रीट लाइटें लगा दी गई हैँ। रिफ्लेक्टर भी लग गए हैं। कंपनी ने पिछले चार महीनों में 95 फीसदी काम पूरा कर लिया है।
एचएसआईआईडीसी के वरिष्ठ प्रबधंक सुरेंद्र देशवाल ने बताया कि कुंडली से बादल तक स्ट्रीट लाइटें जलने लगी हैं। बादल से मानेसर तक भी 30 दिसंबर तक लाइट जलने लग जाएंगी। उसके लिए काम शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा केएमपी पर पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस और क्रेन की भी व्यवस्था की गई है। जरूरत पड़ने पर 1033 पर कॉल करने पर मुहैया करवाई जाएगी। इसके अलावा कुंडली, झज्जर, रोहतक और मानेसर के पास कई जगह गड्ढे हो गए थे। उनको भी दुरुस्त करवा दिया गया है। 95 फीसदी काम हो गया है। दिसंबर के आखिर तक काम पूरा हो जाएगा। नए साल से केएमपी पर सुरक्षित सफर कर सकेंगे। उल्लेखनीय है कि सुरक्षा के मानक पूरे नहीं होने के कारण केएमपी पर कई बार हादसे हुए। रात में सफर करना जोखिम भरा साबित हो रहा था।
वरिष्ठ प्रबधंक सुरेंद्र देशवाल ने बताया कि मार्च से केएमपी पर फास्ट टैग की सुविधा भी मिलेगी। टैग लगवाने के लिए प्रक्रिया पूरी हो गई है। इसी महीने टेंडर भी जारी कर दिया जाएगा। मार्च तक सभी टोल प्लॉजा पर टैग लग जाएगा। रोजाना केएमपी से गुजरने वाले राहगीरों को भुगतान करने के लिए लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा। केएमपी पर पेट्रोल पंप और रेस्टोरेंट की सुविधा भी नहीं है। ऐसे में यह दोनों सुविधाओं के लिए शनिवार को बैठक होगी। बैठक में निर्णय होगा। उसके बाद कुंडली के पास रेस्टोरेंट और तावडू में पेट्रोल पंप खोला जाएगा। इसके लिए अंतिम चरण में प्रक्रिया चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *