किसान आंदोलन : दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर छठे दिन भी जारी रहा धरना-प्रदर्शन
बावल: केंद्र सरकार द्वारा बनाए कृषि संबंधी तीन कानून के विरोध में किसान संगठनों का दिल्ली-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहा धरना प्रदर्शन छठे दिन भी जारी रहा। 20 दिसंबर को हरियाणवी कलाकार नरदेव बैनीवाल अपनी टीम के साथ यहां पहुंचकर दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। धरनास्थल पर समर्थन देने वालों की तादाद भी लगातार बढ़ती जा रही है।
शुक्रवार को जयसिंहपुर खेड़ा बार्डर पर बैठे आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय किसान सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर राम ने कहा कि किसानों की आवाज दिल्ली को हिलाकर रख देगी। महापंचायत को किसान सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट, स्वराज इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष योगेंद्र यादव, छगनलाल चौधरी सहित अन्य नेताओं ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि हिदुस्तान की जनता ने प्रधानमंत्री को अपने वोट देकर इसलिए बनाया था ताकि वह अन्नदाता के हितों के साथ खिलवाड़ नहीं करें। इस अवसर पर मानव अधिकार संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष कविता श्रीवास्तव ने कहा कि मानव की रक्षा करना राजा का काम होता है लेकिन जब प्रजा विरोध कर रही है तो राजा को चाहिए कि वो उनकी फरियाद सुने। किसान विरोधी कानून निरस्त कर देश में अमन चैन बनाया जाए। इसी क्रम में दिल्ली-जयपुर राजमार्ग स्थित बनीपुर चौक पर जारी धरने को संबोधित करते हुए भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय महासचिव रामकिशन महलावत ने कहा कि कड़ाके की ठंड में 21 दिनों से चले आ रहे जनआंदोलन में 20 किसान अपना जीवन खो चुके हैं। इनके बलिदान को लेकर 20 दिसंबर को बनीपुर चौक पर दिवंगत किसानों की स्मृति में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।