फरीदाबाद में बेच रहा था अवैध नशे के इंजेक्शन, पुलिस ने किया गिरफ्तार
-ब्यूप्रेनोर्फिन के 25 व एविल के 18 इंजेक्शन किए बरामद
फरीदाबाद: क्राइम ब्रांच सेक्टर 30 प्रभारी इंस्पेक्टर विमल की टीम ने अवैध इंजेक्शन बेचने वाले आरोपी सोनू को गुप्त सुर्त्रों की सूचना पर भारत कॉलोनी कच्चा रोड खेड़ी से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है| आरोपी के खिलाफ थाना खेड़ी पुल में NDPS व औषधि और प्रसाधन सामग्री अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है|
पूछताछ करने पर आरोपी ने बताया कि वह मथुरा के एक मेडिकल स्टोर से यह दोनों इंजेक्शन का एक जोड़ा 50 रुपए में लेकर आता था और 150 रुपए में इसे फरीदाबाद में बेचता था| आरोपी सोनू पुत्र मांगेराम भारत कॉलोनी का रहने वाला है जिसे अदालत में पेश करके पुलिस रिमांड पर लिया गया है जिसमे उससे मथुरा के नशे के तस्करों के बारे में गहनता से पूछताछ की जाएगी|