रिश्ते के जेठ ने महिला से किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
फर्रुखनगर (नरेश शर्मा ) : फर्रुखनगर थाना क्षेत्र की एक महिला ने रिश्ते में जेठ लगने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ जबरदस्ती रेप करने की शिकायत दी। महिला की शिकायत पर थाना फर्रुखनगर पुलिस ने व्यक्ति के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। व्यक्ति को गिरफ्तार करके पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस को दिए बयान में खंड फर्रुखनगर के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि उसके चाचा ससुर का लड़का मोनू जो उसके उपर बुरी नियत रखता था। उसने डरा धमका कर करीब दो महा पहले मेरी मर्जी के विरुद्ध रेप किया और किसी को यह बात बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। 2 दिसम्बर को मोनू उसको डरा धमका का गोविंदगढ़ कुरुक्षेत्र ले गया। वहां भी मोनू ने उसके साथ जबरदस्ती गलत कार्य करता रहा। वह जैसे तैसे करके उसके चंगुल से बच कर अपने पिता के घर पहुंची और अपने साथ हुए गलत कार्य से अवगत कराया और थाने में शिकायत दी।