पानीपत में ठगों में महिलाओं को बनाया शिकार, 250 महिलाओं से साढ़े 39 लाख रुपए ठगे !
पानीपत : फर्जी नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी बनाकर पांच लोगों ने पानीपत के अलग-अलग गांव की 250 महिलाओं से साढ़े 39 लाख रुपए ठग लिये। इसके साथ ठग कमेटी के 11.80 लाख रुपए भी लेकर गायब हो गये। कंपनी में एजेंट बनी सिवाह की महिला ने पांच लोगों के खिलाफ सेक्टर-29 थाने में केस दर्ज कराया है।
सिवाह गांव की पूनम ने बताया कि वर्ष 2017 में वह जनचेतना नेटवर्किंग मार्केटिंग कंपनी में काम करने वाली सविता व नीलम के संपर्क में आईं। उन्होंने कंपनी में निवेश करने और अन्य महिलाओं को जोड़ने पर अच्छी-अच्छी स्कीम बताई। इसके बाद पूनम ने अपने व आसपास के गांवों की करीब 250 महिलाओं से कंपनी में 5000 रुपए तक का निवेश कराया। कंपनी को दी गई रकम की उनके पास स्लिप है। रुपए के बदले कंपनी उन्हें रसोई व घर का अन्य सामान देते थे। सितंबर 2019 तक कंपनी ने सामान दिया।