फरीदाबाद में 12वीं फेल खुद को एमबीबीएस बताकर कर रहा था गर्भपात !
फरीदाबाद : स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को नंगला एंक्लेव पार्ट-2 में अवैध गर्भपात केंद्र में छापेमारी की है। आरोपित खुद को एमबीबीएस बताकर महिलाओं के जीवन के साथ खिलवाड़करता था, जबकि वह 12वीं कक्षा फेल है। गर्भपात केंद्र को सील करके आरोपितों के खिलाफ थाना सारन मामला दर्ज कराया गया है। मुख्य आरोपित सत्यपाल सिंह व आरोपित की पत्नी धर्मवती को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
स्वास्थ्य विभाग को पिछले काफी समय से सूचना मिल रही थी कि नंगला एन्क्लेव पार्ट-1 में पिछले आठ वर्ष से सत्यपाल सिंह नाम का व्यक्ति अपनी पत्नी धर्मवती के साथ अवैध गर्भपात व मेडिकल प्रैक्टिस कर रहा है और वह छह माह तक की गर्भवती का गर्भपात करके जान जोखिम डाल रहा है। इसी आधार पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.रणदीप सिंह पूनिया ने उपमुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.हरीश आर्य और वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डा.हरजिद्र के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। टीम में तिगांव स्वास्थ्य केंद्र की चिकित्सा अधिकारी डा.राखी, औषध नियंत्रक अधिकारी संदीप गहलान भी शामिल थे। छापेमारी से पूर्व 14 सप्ताह की गर्भवती को तैयार किया और दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब छापेमारी की। टीम ने उस समय छापेमारी शुरू कर दी, जब महिला के गर्भपात की तैयारी की जा रही थी। इन सभी के खिलाफ थाना सारन में इन सभी के खिलाफ एमटीपी एक्ट, आइएमसी एक्ट, डीएंडसी एक्ट व आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। डा.हरीश आर्य ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित के मकान पर आपरेशन थियेटर, लेबर रूम सहित पूरा अस्पताल था। मौके से डा.कृष्ण कुमार के नाम से स्टैंप, लैटर पैड पर कुछ अन्य सामग्री भी मिली, लेकिन डा.कृष्ण कुमार वहां मौजूद नहीं थे। आरोपित सत्यपाल सिंह स्वयं गर्भवती का गर्भपात करने वाला था। गर्भपात केंद्र की छत पर बड़ी मात्रा में खाली ग्लूकोज की बोतलें, सिरिंज और बायोमेडिकल वेस्ट पड़ा हुआ था।