फरीदाबाद में साइट मैनेजर को अगवा कर लूटी कार !
फरीदाबाद : सूरजकुंड थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार तीन बदमाशों ने एक फैक्ट्री के साइट मैनेजर को गनपॉइंट पर उसी की कार में अगवा कर लिया। छांयसा क्षेत्र में ले जाकर उसे कार से बाहर धक्का दे लिया। बदमाश कार, रुपये व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। शिकायत पर सूरजकुंड थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।
अशोका एन्क्लेव निवासी यजुविंदर शर्मा के साथ हुई। वे एनआइटी-4 में इलेक्ट्रोनिक्स सामान बनाने वाली फैक्ट्री में प्रबंधक हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे दिन में फैक्ट्री आए थे। देर शाम अपनी महेंद्रा एक्सयूवी कार में घर लौट रहे थे। जब वे सूरजकुंड से गुजर रहे थे, तो लेजरवैली पार्क के पास उनकी कार के सामने तीन नकाबपोश बदमाशों ने मोटरसाइकिल लगा दी। यजुविंदर सिंह ने कार रोक ली। मोटरसाइकिल से उतरे एक युवक ने पिस्टल निकालकर उनकी कनपटी पर लगाई और दरवाजा खोलने को कहा। दरवाजा खोलते ही दो युवक उनकी कार में बैठ गए। उन्होंने यजुविंदर सिंह को कार में पिछली सीट पर बैठा दिया।
एक युवक ने पिस्टल दिखाकर उन्हें चुपचाप बैठने की हिदायत दी। इसके बाद बदमाशों ने कार हाईवे से होते हुए छांयसा क्षेत्र की तरफ दौड़ा दी। उनका तीसरा साथी मोटरसाइकिल पर पीछा करते हुए चलता रहा। छांयसा क्षेत्र में बदमाशों ने यजुविंदर से पर्स और मोबाइल लूटकर कार से धक्का दे दिया। पर्स में 15 हजार रुपये थे। इसके बाद बदमाश फरार हो गए।
बदमाशों के जाने के बाद साइट मैनेजर ने किसी का मोबाइल लेकर अपने भाई से संपर्क किया। भाई योगेश ने बताई गई जगह पर पहुंचा और यजुविंदर को अनखीर पुलिस चौकी में लेकर पहुंचा। जहां पर उन्होंने घटित मामले के बारे में पुलिस को जानकारी देते हुए शिकायत दर्ज कराई। सूरजकुंड थाना प्रभारी अर्जुन राठी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की तलाश जारी है।