लिंगानुपात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : राजकीय प्राथमिक पाठशाला महचाना प्रांगण में महिला एवं बाल विकास विभाग ब्लाक फरुखनगर की ओर से लिंगानुपात जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में मुख्यमंत्री सुशासक सहयोगी गुरुग्राम श्रीमती नयोनिका ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर छात्राओं ने नाटक, गीत एवं हरियााणवी वेेेशभूूूषा मे डांंस जैैसी मनमोहक प्रस्तुति देकर अपने माध्यम से लोगों को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा के लिए जागरूक किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुुुए कहा की भ्रूण हत्या एक महापाप है। लड़कियां हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है। उन्होंने बेटियों को खूब पढ़ लिख कर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि महचाना गांव का लिंगानुपात काफी कम है। जिस में सुधार के लिए सभी का सहयोग अपेक्षित है। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से प्रथम लड़की होने पर महिलाओं को नेम प्लेट, मास्क एवं कपड़े का थैला देकर सम्मानित किया गया। 10वीं एवं 12वीं में ब्लॉक में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर प्राप्त करने वाली छात्राओं अंशिका, राखी, कीर्ति, चंचल, अंजलि एवं ज्योति के अलावा रंगोली एवं पोस्टर प्रतियोगिता में भाग लेने वाली छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया गया। इससे पूर्व महिला एवं बाल विकास अधिकारी ब्लॉक फरुखनगर श्रीमती नूपुर ने बताया कि गांव महचाना में 2019 से मार्च 2020 तक लिंगानुपात हजार लड़कों में से 551 लडकिया थी। जोकि काफी कम थी। अप्रैल 2019 से मार्च 2020 तक पैदा होने वाले बच्चों में 20 लड़कों पर 11 लड़कियां थी। लेकिन आंगनवाड़ी वर्करों द्वारा जागरूकता अभियान जैसे रैली, कलश यात्रा, प्रभात फेरी, लड़की का कुआं पूजन से काफी जागरूकता आई है इसमें एक अप्रैल से दिसंबर 2020 तक पैदा होने वाले बच्चों में 10 लड़के तथा 14 लड़कियां है। इस मौके पर प्रोग्राम ऑफिसर सुनैना, बाल विकास एवं परियोजना अधिकारी नूपूर, सुपरवाइजर सुषमा, कृष्णा, लक्ष्मी, लिपिक सतबीर, असिस्टेंट दिनेश के अलावा आंगनवाड़ी कर्मचारी एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *