आरएसएस के सह जिला संघ चालक संतोष कुमार दुआ का निधन
डबवाली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सह जिला संघ चालक डबवाली निवासी संतोष कुमार दुआ का बुधवार को लुधियाना के निजी अस्पताल में निधन हो गया। मृत्यु की वजह ब्रेन हेमरेज होना बताया जाता है। दुआ तथा उनकी पत्नी नीलम कोरोना पॉजिटिव थे। पत्नी का स्वास्थ्य ज्यादा खराब होने के कारण एक सप्ताह पहले वे उपचार के लिए उन्हें लुधियाना ले गए थे। बताते हैं कि शुक्रवार को एसके दुआ को ब्रेन हेमरेज हो गया। शनिवार को चिकित्सक ने ऑपरेशन किया था। बताते हैं कि खून का रिसाव रुका नहीं। ऐसे में सोमवार को पुन: ऑपरेशन किया गया था। दो दिन बाद उनका निधन हो गया। हालांकि मंगलवार को दुआ दंपति की कोविड जांच की गई थी। बुधवार को दोनों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दुआ आर्य समाज डबवाली के अध्यक्ष थे, साथ ही बाल मंदिर सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्रबंधक समिति के महासचिव थे। आज वीरवार को डबवाली के रामबाग में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।