गुरुग्राम में फूड पॉइजनिंग से बीए की छात्रा की मौत !
गुरुग्राम : यहाँ के गांव भोंडसी में 18 वर्षीय एक युवती की फूड प्वाइजनिंग से दर्दनाक मौत हो गई। छात्रा बीती रात किसी शादी समारोह में गई थी। सुबह के समय छात्रा की हालत खराब हुई। जब उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। इस मामले में भोंडसी पुलिस ने 174 की कार्रवाई करते हुए छात्रा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों को सौंप दिया है।
इस घटना के बाद गांव में हर तरफ मातम का माहौल है। गांव भोंडसी निवासी मृतका नेहा राघव बीए प्रथम की छात्रा थी। परिजनों ने बताया कि बीती रात छात्रा किसी शादी समारोह में गई थी जब वह वापस आई तो उसके हालत थोड़ी खराब थी। सुबह के समय वह सो कर खड़ी हुई। जब वह चाय पी रही थी, उस समय उसकी हालत खराब होने लगी। उसे तुरंत गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में पहुंचाया, जहां पर उसकी मौत हो गई।