केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह गुरुग्राम के विकास के प्रति गंभीर : मेयर मधु आजाद

-मेयर मधु आजाद ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की वीडियो कांफैंसिंग के माध्यम से हुई बैठक
-केन्द्रीय मंत्री को निगम क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों के बारे में दी जानकारी
गुरुग्राम : मेयर मधु आजाद ने कहा कि केन्द्रीय मंत्री एवं गुरुग्राम के सांसद राव इन्द्रजीत सिंह गुरुग्राम के विकास के प्रति काफी गंभीर हैं। वे समय-समय पर गुरुग्राम के अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ रूबरू होकर विकास परियोजनाओं की समीक्षा करते रहते हैं।
मंगलवार को केन्द्रीय मंत्री राव इन्द्रजीत सिंह ने जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में वीडियो कांफैंसिंग के माध्यम से गुरुग्राम के विकास बारे अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए तथा विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में केन्द्र द्वारा संचालित परियोजनाओं में नगर निगम से संबंधित प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी, स्वच्छ भारत मिशन-शहरी तथा अटल मिशन कायाकल्प और शहरी परिवर्तन योजनाओं की समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान निगम अधिकारियों ने इन योजनाओं की प्रगति के बारे में केन्द्रीय मंत्री को अवगत करवाया। बैठक में मेयर मधु आजाद, नगर निगम गुरूग्राम के आयुक्त विनय प्रताप सिंह तथा उपायुक्त अमित खत्री सहित जिला के अधिकारियों ने वीडियो कांफैंसिंग के माध्यम से हिस्सा लिया।
बैठक में प्रधानमंत्री आवास योजना-शहरी पर चर्चा करते हुए बताया गया कि इस योजना का क्रियान्वयन जून 2015 में किया गया था। इसके तहत वर्ष 2016 में हरियाणा सरकार द्वारा हरियाणा के सभी जिलों में याशी कंसलटिंग एजेंसी के माध्यम से एक डिमांड सर्वे करवाया गया था। इस डिमांड सर्वे में नगर निगम गुरूग्राम क्षेत्र में कुल 23570 आवेदन प्राप्त हुए थे, जिनकी डीपीआर केन्द्र सरकार को भेजी गई थी। उन्होंने बताया कि बीएलसी-एनएंडई योजना के तहत 537 व्यक्तियों ने आवेदन किए थे, जिनमें से 462 का निरीक्षण उपरान्त पात्र पाए गए 87 परिवारों में से 59 परिवारों को पहली किस्त तथा 36 परिवारों को दूसरी किस्त जारी की जा चुकी है, जिसकी कुल राशि 82.20 लाख रूपए है। इसके अलावा, 28 प्रार्थियों को प्रथम किस्त देने बारे समस्त आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर लिए गए हैं तथा 20 जनवरी से पूर्व प्रथम किस्त प्रदान कर दी जाएगी।
अटल मिशन कायाकल्प और शहरी परिवर्तन (अमरूत) योजना के बारे में बताया गया कि इस योजना के तहत नगर निगम द्वारा 6 स्थानोंं नामत: गाडौली कलां, सराय अलावर्दी, दरबारीपुर, बालियावास, मोहम्मदपुर झाड़सा तथा बंधवाड़ी में सीवरेट ट्रीटमैंंट प्लांटों का निर्माण किया जा रहा है। इनके निर्माण पर 25 करोड़ रूपए की लागत आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *