लोग रिश्तेदार समझे पर वो तो निकला लुटेरा !

पानीपत : शादी से पहले चल रहे संगीत कार्यक्रम का फायदा उठाकर एक बदमाश घर में घुस गया। तीसरी मंजिल से एक लाख रुपये लूट लिए। महिला ने विरोध किया तो बदमाश ने उसे धक्का दे दिया। इसके बाद बाहर स्कूटी लेकर खड़े अपने साथी के साथ फरार हो गया। गनीमत रही कि इस हड़बड़ी में बदमाश लाखों रुपयों के जेवर नहीं ले जा पाया। मामला कच्चा कैंप के गुरुनानक पुरा का है। बदमाश की तस्वीर फोटोग्राफर द्वारा तैयार की गई एलबम में मिली है। इसी तस्वीर के जरिये बदमाश का पता लगाया जा रहा है। गुरुनानकपुरा के जगदीशलाल ने पुलिस को शिकायत दी कि उनकी बेटी की शादी से पहले 6 दिसंबर की रात आठ बजे महिला संगीत का कार्यक्रम चल रहा था। नीचे पंडाल में परिवार के लोग व्यस्त थे। इसी दौरान एक अज्ञात युवक घर में घुसा। उन्होंने समझा कि रिश्तेदार है। युवक सीढ़ी के रास्ते तीसरी मंजिल पर बने कमरे में पहुंचा। जहां अलमारी में जेवर व नकदी रखी थी। घर की महिला सामान लेने के लिए कमरे में गई तो युवक अलमारी से एक लाख रुपये उठा रहा था। उसने विरोध किया और शोर मचाया। गानों के शोर में कुछ पता नहीं चला। युवक ने महिला को धक्का देकर गिरा दिया। महिला ने पीछा किया और शोर मचाती रही। युवक पहले से ही स्कूटी लेकर तैयार खड़े अपने साथी के साथ भाग गया। थाना माडल टाउन प्रभारी सुनील कुमार ने जागरण को बताया कि मामला दर्ज करके बदमाश की तलाश की जा रही है। वारदात से पहले बदमाश ने रेकी की थी। उन्हें पता था कि नकदी कहां रखी है। आसपास के सीसीटीवी कैमरों की मदद से स्कूटी के नंबर का भी पता लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *