रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव : भाजपा, कांग्रेस उम्मीदवारों की ‘टक्कर’ में उपमा यादव निर्दलीय उतरी मैदान में !
-पूर्व विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का मिला समर्थन
-परदे के पीछे राव नरबीर सिंह
रेवाड़ी: रेवाड़ी नगर परिषद चुनाव में : भाजपा, कांग्रेस की उम्मीदवारों को ‘टक्कर’ देने उपमा यादव निर्दलीय मैदान में उतरी है| मंगलवार यानि कल दोपहर एक बजे उपमा यादव पत्नी पूर्व जिला प्रमुख सतीश यादव के चुनाव कार्यालय का उद्घाटन पूर्व भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास कर रहे है, ऐसे में जाहिर है कि पूर्व भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास कैप्टेन और राव इंद्रजीत के सामने उपमा को बड़ी चुनौती के रूप में पेश करेंगे।
सूत्रों का कहना है कि इस बार का मुकाबला बेहद दिलचस्प होगा क्योंकि पूर्व मंत्री राव नरबीर सिंह भी परदे के पीछे उपमा के साथ आ गए है| उपमा यादव चेयरमैन पद के लिए निर्दलीय उम्मीदवार है और राव नरबीर के साथ पूर्व भाजपा विधायक रणधीर सिंह कापड़ीवास का समर्थन उनको मिलने से स्थिति मजबूत होगी।
पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने रणधीर सिंह कापड़ी वास को टिकट नहीं दिया था तो सतीश यादव ने रणधीर सिंह कापड़ीवास की भाजपा के खिलाफ जाकर मदद की थी। आज रणधीर कापड़ीवास सतीश यादव की पत्नी उपमा यादव चेयरमैन पद के लिए उम्मीदवार होने पर मदद के लिए आगे आए है। सतीश यादव ने 13 दिसम्बर को सूरज गार्डन में कार्य कर्ता सम्मेलन में साफ कर दिया था कि रणधीर कापड़ी वास का समर्थन आशीर्वाद उनके साथ है।