बिना किसी भेदभाव के कराये जाएगें विकास कार्य : राकेश दौलताबाद

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : क्षेत्र के चहुमुखी विकास को लेकर हल्का बादशाहपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी गांवों में समान रुप से विकास कराने के लिए खाका तैयार कर लिया गया है। बिना किसी भेदभाव के कार्य कराये जाएगें। कोराना काल के दौरान जो समय जनता के बीच नहीं व्यतीत कर पाये इसके लिए खेद है लेकिन शेष बचे चार साल में इसकी चार गुण विकास कार्य करवा कर भरपाई कराई जाएगी।
यह बात हल्का बादशाहपुर के विधायक एवं कृषि उदयोग निगम के चेयरमैन राकेश दौलताबाद ने खंड के गांव सुल्तानपुर में अनुसुचित जाति चौपाल का उदघाटन करने के उपरांत कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता गांव के सरपंच राकेश चौहान ने की। विधायक का ग्रामीणों ने फूलमालाओं और पगड़ी बांध कर स्वागत किया और गांव के विकास की तैयार रुप रेखा के बारे में अवगत कराया तो विधायक ने कहा कि वह गांव सुल्तानपुर ही नहीं अपितु बादशाहपुर विस क्षेत्र के गांवों में विकास की बयार बहाने के लिए कृतसंकल्प है। उन्होंने ग्रामीणों को सभी विकास कार्य प्राथमिकता के आधार पर कराने का आश्वासन देते हुए कहा कि अब पंचायतों के चुनाव होने वाले है। यह समय ग्रामीणों की एकता और उनके विवेक पर निर्भर करता है कि अच्छे जनप्रतिनिधि को चुन कर भेजे ताकि आपसी तालमेल और ग्रामीणों की इच्छानुसार गांव का विकास हो सके। उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में आपसी भाईचारे को ध्यान में रखकर चुनावी समर में अपने मत का प्रयोग करे। ताकि चुनी ही नई छोटी सरकार आपके और गांव के उज्जवल भविष्य के लिए कार्य कर सके। उन्होंने कहा कि सरकार के खजाने लबालब भरे हुए है। जरुरत है सरकार द्वारा दी जाने वाली विकास राशि का आपसी मततभेद भुला कर विकास कराने की। उन्होंने कहा कि वह हल्का बादशाहपुर के मतदाताओं के आभारी है जो प्रदेश की सरकार में इलाके के हक-हकूक की लडाई लडने के लिए उन्हे विधायक चुना और वह जनता के विश्वास पर खरा उतरने के लिए ततपर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *