रचा इतिहास : “कौन बनेगा करोड़पति” में ‘महेंद्रगढ़ की छोरी’ ने जीते 25 लाख रुपये !
चंडीगढ़ : फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन द्वारा प्रस्तुत किये जाने वाले “कौन बनेगा करोड़पति” में चंडीगढ़ में रहने वाली जिला महेंद्रगढ़ की छोरी अनु चौहान ने 25 लाख रुपये जीतकर नया इतिहास बना दिया है। केबीसी-2020 सीजन में चंडीगढ़ से केबीसी में जीत हासिल करने वाली अनु चौहान एकमात्र प्रतिभागी बन गई हैं।
केबीसी में इतनी बड़ी राशि जीतने वाली अनु ने बताया कि वह 2010 से केबीसी में जाने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन दस साल बाद आखिर उसने केबीसी में अपनी मां के सपने को पूरा कर दिया। उन्होंने कहा कि वह शो में जीती गई रकम से संतुष्ट हैं और शो में जीत के बाद परिवार को ढेरों बधाइयां मिल रही हैं। अनु 18 से 24 नवंबर तक केबीसी में हिस्सा लेने के लिए मुंबई में अपनी मां के साथ रही। अनु ने बताया कि वह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के जाट गांव की मूल निवासी है। परिवार में माता-पिता के अलावा भाई सुमित और मोनू ने भी केबीसी में जाने के लिए काफी प्रोत्साहित किया।
चंडीगढ़ के सेक्टर-43 स्थित जिला अदालत में वकालत कर रही अनु चौहान ने बताया कि उसकी शुरू से ही इच्छा थी कि वह कुछ गरीब लड़कियों को पढ़ाने में मदद करें। केबीसी में 25 लाख की बड़ी राशि मिलने पर अब वह अपनी इस इच्छा को पूरा कर सकेंगे। अनु ने कहा कि वह तीन लड़कियों की पढ़ाई का पूरा खर्च देंगी। मुंबई यूनिवर्सिटी से बीकॉम करने के बाद अनु ने पंजाब यूनिवर्सिटी के लॉ विभाग से वकालत की डिग्री हासिल की है। कुछ समय जिला अदालत में क्लर्क के पद पर भी काम किया, लेकिन अब ज्यूडिशियल (जज) की तैयारी में जुटी हैं। जिसके लिए उनके टीचर रहे डा. दीपक जिंदल काफी मोटिवेट करते हैं। अनु ने बताया कि अधिकतर सवाल जनरल नॉलेज पर आधारित थे, जिनका उन्होंने 12वें सवाल तक जवाब दिया, लेकिन 13वें सवाल में हिस्ट्री का सवाल पूछने पर वह असमंजस में पड़ गई। जिसके बाद उन्होंने तुरंत हॉट सीट को छोड़ दिया।