हथियार बंद बदमाशों ने विवाह समारोह से लौट रहे परिवार को लूटा !
पलवल : हथियार बंद बदमाशों ने विवाह समारोह से लौटकर घर आ रहे एक युवक और उसके साथ बैठी महिला से गाड़ी, नगदी, ज्वेलरी व मोबाइल फोन लूट लिए। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गौर शंकर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह अपने बुआ के लडक़े की शादी में भात करने कर वापस लौटकर घर आ रहा था तथा उसके साथ कैलाश नगर पलवल निवासी हेमा भी गाड़ी में सवार थी। गाड़ी जब दीघौट गांव में पहुंची तो एक युवक ने हथियार के बल पर गाड़ी रुकवा ली। गाड़ी में सवार होकर बदमाश उन्हें कनपटी पर कट्टा लगाकर खेतों की तरफ ले गया। खेतों में ले जाकर आरोपी ने हम दोनों को गाड़ी से नीचे उतार दिया और सात हजार रुपए, सोने-चांदी के आभूषण व गाड़ी को लूटकर फरार हो गया। पीडि़त पैदल-पैदल पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर कपिल नामक एक युवक के खिलाफ हथियार के बल पर लूट का मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।