ऑनलाइन पार्ट-टाइम जॉब के चक्कर में न पड़े, ये है ठगी करने नया तरीका !
-फ्रॉड करने वाले टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज व अन्य ऑनलाइन माध्यमों से लिंक भेजकर करते है ठगी
-फ्रॉड करने वाले उसी लिंक को आगे फॉरवर्ड करने के नाम पर 50 रुपए बोनस देने का भी देते है प्रलोभन
गुरुग्राम : प्रायः देखने में आता है कि फोन करके, संदेश भेजकर, लिंक भेजकर इत्यादि माध्यमों से लोगों के बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कर लेना या उन्हें विश्वास में लेकर उनसे पैसे ट्रांसफर करवा लेने की वारदातें की जाती है और इन कामों के लिए साईबर फ्रॉड को अन्जाम देने वाले आरोपी हर दिन नए तरीखे से वारदातों को अंजाम देते है।
साईबर फ्रॉड करने वालों ने अब ठगी करने का एक और तरीखा निकाला है। ठगी करने वाले पहले लोगों को ऑनलाईन पार्ट-टाइम जॉब देने का ऑफर करते है। दिन में 10 मिनट से 30 मिनट तक काम करके 200 से 3000 रुपए प्रतिदिन कमाने का लालच देते है और इस लुभावने ऑफर को सुनकर लोग आसानी से इनके जाल में फंस जाते है। ये लोग ऑनलाइन जॉब करने के लिए अपने शिकार को टेक्स्ट मैसेज, व्हाट्सएप मैसेज व अन्य माध्यमों से लिंक भेजते है और उस लिंक को आगे अन्य लोगों को फॉरवर्ड करके अधिक पैसे कमाने के लिए कहते है। उस लिंक के माध्यम से ये लोगों की निजी जानकारी हासिल कर लेते है और उनके साथ ठगी कर लेते है।
इस सम्बन्ध में गुरुग्राम पुलिस ने अपील की है कि किसी भी प्रकार के प्रलोभन में ना आए और अपनी निजी जानकारी किसी के साथ शेयर ना करें। आपको प्राप्त हुए अनावश्यक लिंक को क्लिक ना करें। इन लिंक के माध्यम से ही साईबर ठग आपकी निजी जानकारी हासिल करके आपके साथ ठगी करते है और आपकी जमा पूँजी को हड़प जाते है।