यमुनानगर नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर और उसके दोस्त को दो लाख रिश्वत लेते पकड़ा !
यमुनानगर : विजिलेंस की टीम ने नगर निगम के चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन व उसके दोस्त दीपक बड़ोला को दो लाख रुपये की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि सफाई ठेकेदार जिंदल कुमार को सफाई का ठेका दिलाने के नाम पर तीन लाख रुपये मांगे गए थे। एक लाख रुपये ठेकेदार पहले दे चुका था। शुक्रवार देर रात को दो लाख देने थे। यह दो लाख रुपये लेने के लिए नैन अपने साथी दीपक के साथ ससोली रोड पर सरकारी गाड़ी से पहुंचे थे। वहां पर विजिलेंस की टीम ने रेड कर उन्हेंं रंगेहाथ गाड़ी सहित पकड़ा।
हमीदा निवासी सफाई ठेकेदार जिंदल कुमार ने बताया सफाई के लिए डोर टू डोर का आनलाइन टेंडर होने था। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल नैन ने टेंडर दिलाने के लिए तीन लाख की डिमांड की थी। कहा था कि अगर पैसे नहीं देंगे तो ऑब्जेक्शन लगवा कर उनकी बिड कैंसिल करा दी जाएगी। इस पर उन्होंने एक लाख उसे पहले दे दिए थे और अब वह और पैसे मांग रहा था। दो लाख की लगातार डिमांड की जा रही थी। शुक्रवार को नैन ने दो लाख लेने के लिए ससोली रोड पर बुलाया था।
उन्होंने इसकी शिकायत विजिलेंस को दी। विजिलेंस की टीम ने चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल को रंगे हाथ पकडऩे के लिए जाल बिछाया। स्टेट विजिलेंस के डीएसपी ओमप्रकाश के नेतृत्व में टीम रेड करने के लिए तैयार हुई। ड्यूटी मजिस्ट्रेट नायब तहसीलदार ओमप्रकाश को लगाया गया। जैसे ही अनिल नैन और उसके साथी दीपक ने पैसे पकड़े तो तुरंत विजिलेंस की टीम ने रेड कर दी और दोनों को काबू कर लिया।
डीएसपी ओमप्रकाश का कहना है कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। चीफ सेनेटरी इंस्पेक्टर अनिल और उनके दोस्त का कहना है कि उसको साजिश के तहत फंसाया गया है।