बैंक में नौकरी का झांसा देकर दो लाख ठगे
फरीदाबाद: साइबर ठगों ने चार्मवुड निवासी एक युवक को बैंक में नौकरी दिलाने का झांसा देकर करीब दो लाख रुपये हड़प लिए। पीड़ित ने नौकरी के लिए कई साइट पर ऑनलाइन आवेदन किया था। साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
रविंदर सिंह ने पुलिस को बताया कि लॉकडाउन के दौरान नौकरी छूटने के कारण वह बेरोजगार हो गए थे। उन्होंने विभिन्न ऑनलाइन साइट पर नौकरी के लिए आवेदन किया। करीब एक महीना पहले उनके पास महाराष्ट्र की एक कंपनी का नाम बताकर दो लोगों ने लीड मैनेजर व रिलेशनशिप मैनेजर बनकर बात की। उन्होंने एक नंबर दिया और राहुल गुप्ता व श्रुति नायर के पास कॉल करके जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के लिए कहा। रविंदर सिंह उनकी बातों में आ गए। आरोप है कि उन लोगों ने उन्हें एक लिंक भेजा, उस पर क्लिक करके अपने सारे कागजात अपलोड करने को कहा। साथ ही वेतन बैंक खाते में भेजने की बात कहकर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भी ले ली। इसके बाद रविंदर के क्रेडिट कार्ड से करीब दो लाख रुपये उन्होंने अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर लिए। जब तक रविंदर कुछ समझ पाते राशि उनके खाते से जा चुकी थी। उन्होंने साइबर थाने में शिकायत दी। साइबर थाना प्रभारी बसंत कुमार ने बताया कि शुरुआती जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया है।