गड्ढों में तब्दील हुए सम्पर्क मार्ग, आए दिन हो रही दुर्घटनाएं

फर्रुखनगर (नरेश शर्मा) : मार्केटिंग बोर्ड द्वारा बनाए गए अधिकांश सम्पर्क मार्ग जर्जर हालत में होने के कारण किसानों व वाहन चालकों को भारी परेशानी का कारण बने हुए है। छोटे वाहन चालक रात्रि तो दूर तेज धूप की चकाचौंध में भी यह सड़क पर कहां गड्ढे है उसका अनुमान नही लगा पाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है। करीब दो साल पहले गांव मुबारिकपुर से खेडाझांझरौला के बीच बनाई गई सड़क भी उनमें से एक है। नेता तो सड़क का फीता काट कर जनता के बीच वाहवाही लूट कर चले गए लेकिन सड़क निर्माण में क्या सामग्री लगाई गई है उसकी गुणवता की जांच की तरफ ध्यान नहीं दिया। जिसका नतीजा लोगों को जर्जर हालत सड़क से गुजर का भुगतना पड़ रहा है।
ग्रामीण भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष महेश यादव, अनिल कुमार, अधिवक्ता कुलदीप सहरावत, ब्रह्म सिंह, पींटू शर्मा आदि का कहना है कि ग्रामीणों और किसानों के लम्बे संर्घष के बाद दोनों गांवों के बीच की छोटी बड़ी ढाणियों में बसे किसानों को जोडने के लिए सुगम मार्ग के रुप में करीब दो किलो मीटर लम्बी सड़क का निर्माण पूर्व लोक निर्माण एवं वन मंत्री राव नरबीर सिंह द्वारा कराया गया था। ताकि क्षेत्र के किसान इस सड़क से अपनी उपज को आसानी से मंडी तक ले जा सके और लम्बे सफर की बजाये छोटे रास्ते से एक दूसरे तक सर्म्पक बना रहे। लेकिन उन्हें क्या पता था कि यह मार्ग चंद दिनों की खुशियों के बाद जर्जर होकर लोगों खासकर छोटे वाहन चालकों के लिए जी का जंजाल बन जायेगा। सड़क पर बने खडडों के कारण ग्रामीण काफी परेशान है। उनका कहना है कि इससे तो कच्चा और रेतिला रास्ता ही अच्छा था कम से कम गिरने पर चोंट तो नहीं लगती थी। उन्होंने बताया कि इस रास्ते को ठीक कराने के लिए संत्री से मंत्री तक गुहार लगा चुके है लेकिन कोई अधिकारी उनकी सुनने को तैयार नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *