दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर में घुसे भाजपा कार्यकर्ता !
नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया कि गुरुवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास के सामने धरना दे रहे भाजपा कार्यकर्ता पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करने के बाद गेट तोड़कर जबरन सिसोदिया के घर में घुस गए। इससे एक दिन पहले उनके नेताओं ने भाजपा के नेतृत्व वाले नगर निगमों के महापौरों और नेताओं की ‘हत्या की साजिश’ रचने का आरोप लगाते हुए सिसोदिया के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
मनीष सिसोदिया ने घटना से जुड़ा एक वीडियो ट्वीट कर कहा, ”आज बीजेपी के गुंडे मेरी गैरमौजूदगी में मेरे घर के दरवाजे तोड़कर अंदर घुस गए और मेरे बीवी बच्चों पर हमला करने की कोशिश की। अमित शाह जी आज आप दिल्ली में राजनीति में हार गए तो अब इस तरह से हमें निपटाएंगे?”
वहीं, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ”मैं उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पर संगठित और हिंसक हमले की कड़ी निंदा करता हूं। जब वह बाहर थे तब गुंडे पुलिस की मौजूदगी में उनके घर में घुस गए। दिल्ली में बीजेपी इतनी हताश क्यों हो रही है?”