महिला ने अपने दो बच्चों समेत खुद को किया आग के हवाले, महिला और एक बेटे की मौत !
नगीना (नूंह): नगीना के जाटका शीशवाना गांव में एक महिला ने अपने दो बच्चों समेत खुद को आग के हवाले कर दिया। ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गांव की महिला जमशीदा पत्नी साबिर उम्र 27 साल ने घर में आग लगाई, फिर उस आग में अपने दो बच्चों को लेकर कूद गई। इस आग में झुलसने से मां और बेटे शहरून उम्र तीन साल की मौत हो गई और दो साल का अरसान अभी भी गंभीर रूप से झुलस गया है जो जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में उपचाराधीन है। मौके पर गांव के लोगों ने कहा कि आग किस कारण लगी। इस बात का अभी पता नहीं चल पा रहा है। वैसे तो किसी भी प्रकार का लड़ाई-झगड़ा घर में नहीं था। मगर फिर भी इस प्रकार का कदम उठाना चिता का विषय बना हुआ है। मृतकों को जिला अस्पताल मांडीखेड़ा में रखा गया है। जबकि उपचाराधीन बच्चे की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। महिला के चार बच्चे है, घटना के समय दो बच्चे कमरे से बाहर सो रहे थे। जांच अधिकारी एएसआई वीरेंद्रसिंह ने बताया कि मृत महिला जमशीदा के पिता रहमान खां पुत्र सफेदा गांव अहटरा थाना किशनगढ़ राजस्थान ने शिकायत दी है कि ससुराल पक्ष ने दहेज नहीं मिलने पर मेरी लड़की को मौत के घाट उतार दिया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।