शादी से पहले फांसी के फंदे पर झूल गया दूल्हा !
महेंद्रगढ़: क्षेत्र के गांव गागड़वास वासी युवक ने गले में वरमाला डलवाने की बजाय अपने गले में फांसी का फंदा लगाने से घर की खुशियां मातम में बदल गई। शैलेंद्र पुत्र रामसिंह का दस दिसंबर के लिए विवाह निश्चित हुआ था। लग्न समारोह का आयोजन आठ दिसंबर को होना था, लेकिन मंगलवार सुबह नांगल हरनाथ की सीमा में उसका शव लटका हुआ होने की परिजनों को सूचना मिलने पर उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। शादी को लेकर के हर व्यक्ति के चेहरे पर खुशी थी वो मायूसी में तब्दील हो गई। युवक के फांसी लगाने का कोई ठोस कारण भी सामने नहीं आया है। परिजनों के अनुसार सोमवार शाम मृतक ने अपने बड़े भाई का कोट पहन रखा था। बड़े भाई द्वारा कोट पहनने को लेकर एतराज करने पर युवक ने कोट उतार दिया तथा घर से बाहर चला गया। परिजनों ने समझा कि कुछ समय बाद गुस्सा ठण्डा होने पर घर लौट आएगा। परिजनों ने भी उसके आने का इंतजार नहीं किया। उन्हें तो सुबह इस घटना का पता चला। 24 वर्षीय मृतक शैलेंद्र बारहवीं कक्षा के बाद आइटीआइ में इलेक्ट्रिक टै्ड से पढ़ाई कर रहा था। गौरतलब है कि युवक ने सोमवार को फांसी लगा करके अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी। मंगलवार को परिजनों के बयान पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम करवा करके शव परिजनों को सौंप दिया गया था। इससे यह स्प्ष्ट हो रहा है कि आज के युवाओं में सहन शक्ति का अभाव होने के कारण इस तरह की घटनाएं बहुत हो रही है। आवेश में आकर के युवा गलत कदम उठाने में संकोच नहीं कर रहे है।