कैथल में बिन्नी गैंग के पांच बदमाश गिरफ्तार, पांच पिस्तौल, 51 कारतूस बरामद !
कैथल: पुलिस ने बाइपास कैथल पर बने एक पेट्रोल पंप पर डकैती की योजना बना रहे बिन्नी गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से पांच पिस्तौल, 51 कारतूस और दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं। दो आरोपितों ने 28 नवंबर को पंजाब के गांव कालवाणु निवासी एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
इस वारदात में पंजाब पुलिस को आरोपितों की तलाश थी। इसके अलावा कैलरम निवासी एक व्यक्ति पर फायरिंग करने और बाता गांव के नजदीक ठेकेदार पर फायरिंग करने के मामले में भी आरोपित फरार चल रहे थे। पांचों आरोपितों में अलग-अलग थानों कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। कलायत निवासी अपराधी बिन्नी ने इसी क्षेत्र के बिट्टू राणा की कुछ माह पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी, जो अभी जेल में बंद है। इस गैंग का मुख्य अपराध लोगों से फिरौती मांगना है। कलायत क्षेत्र के दो व्यापारियों से फिरौती मांगने का मामला भी कलायत थाना में आरोपितों के खिलाफ दर्ज है। गिरफ्तार किए गए आरोपितों की क्षेत्र के दो व्यक्तियों की हत्या करने की भी योजना थी।
एसपी शशांक कुमार ने अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत करते हुए बताया कि सीआइए टू इंचार्ज सोमबीर की टीम में शामिल एएसआई राममेहर, इएसआई राजेंद्र सिंह, इएसआई जयकरण, एचसी प्रभात, एचसी नरेश कुमार, इएचसी बूटा सिंह व सिपाही सुनील कुमार की टीम पाड़ला रोड ड्रेन के पास मौजूद थी। सूचना मिली की पांच हथियार बंद युवक गांव फ्रांसवाला के बस क्यू सेल्टर के सामने मोटरसाइकिल पर खड़े हैं। इसके बाद पुलिस ने मौके पर रेड करते हुए डकैती की योजना बना रहे आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया।
आरोपितों की पहचान बाता गांव निवासी राजेश उर्फ राजू, पंजाब के घग्गा गांव कलवाणु निवासी बलविंद्र, कलायत के वार्ड नंबर दस निवासी विरेंद्र उर्फ बीके, कलायत के वार्ड नंबर आठ निवासी राकेश उर्फ राका और कलायत के बालू निवासी मीनू को गिरफ्तार किया है। सीआइए पुलिस ने राजेश के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर, 15 कारतूस, बलविंद्र के कब्जे से एक देशी पिस्तौल 32 बोर, 19 कारतूस, विरेंद्र के कब्जे से 315 बोर, चार कारतूस, राकेश के कब्जे से 315 बोर, चार कारतूस, मीनू के कब्जे से एक देशी कट्टा 315 बोर और आठ कारतूस बरामद किए हैं।