निकिता हत्याकांड : फास्ट ट्रैक कोर्ट में निकिता के पिता समेत 3 लोगों की गवाही

फरीदाबाद : फरीदाबाद के बहुचर्चित निकिता तोमर हत्याकांड मामले में सोमवार को फास्ट ट्रैक कोर्ट में तीन लोगों की गवाही हुई। इनमें निकिता के पिता मूलचंद तोमर, मौत से पहले निकिता को अस्पताल ले जाने वाले आकाश भाटिया और राजेश सैनी नामक युवक शामिल हैं। फास्ट ट्रैक कोर्ट में अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सरताज बासवाना की कोर्ट में हो रही सुनवाई के दौरान आरोपी तौसीफ और रेहान भी मौजूद रहे। सुबह 11 बजे से चली सुनवाई साम 4 बजे तक चलती रही। इस दौरान कोर्ट ने घटना की CCTV फुटेज भी देखी। अब तक इस मामले में कुल छह लोगों की गवाही पूरी हो चुकी है।
बल्लभगढ़ में परिवार के साथ रह रही उत्तर प्रदेश के हापुड़ निवासी निकिता तोमर अग्रवाल कॉलेज में B.Com फाइनल ईयर की छात्रा थी। 26 अक्टूबर को शाम करीब पौने 4 बजे जब वह परीक्षा देकर कॉलेज के बाहर निकली तो सोहना निवासी तौसीफ और रेहान ने कार में अगवा करने की कोशिश की। विरोध करने पर तौसीफ ने निकिता को गोली मार दी थी। अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी। दिनदहाड़े हुई यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी, जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए तौसीफ और रेहान को पुलिस ने गिरफ्तार किया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने इसकी जांच SIT को सौंप दी। एसआईटी की टीम ने पांच घंटे के अंदर मुख्य हत्यारोपी तौसीफ को सोहना से गिरफ्तार कर लिया। उसके साथी रेहान और हथियार उपलब्ध कराने वाले अजरू को भी पुलिस ने पकड़ा। तमाम साक्ष्यों और सबूतों को एकत्र करके महज 11 दिन में ही 600 पेज की चार्जशीट तैयार करके छह नवंबर को कोर्ट में दाखिल कर दी। चार्जशीट में निकिता की सहेली समेत कुल 60 गवाह बनाए गए हैं। सूत्रों ने बताया कि सरकार के आदेश पर पुलिस कमिश्नर ने इस केस की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने के लिए कोर्ट से गुजारिश की थी।
पीड़ित पक्ष के वकील की भूमिका में खुद निकिता के मामा एदल सिंह रावत के मुताबिक निकिता को घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाने वाले आकाश भाटिया ने कोर्ट को बताया कि उसने तौसीफ और रेहान को निकिता की हत्या करके तमंचा फेंकते हुए देखा था। उसकी आंखों के सामने ही इन दोनों ने हत्या की थी। उधर दूसरे गवाह राजेश सैनी ने कोर्ट को CCTV फुटेज और हार्ड डिस्क उपलब्ध कराई। कोर्ट ने घटना की CCTV फुटेज भी देखी। इस दौरान दोनों आरोपी कोर्ट में सिर नीचे किए खड़े रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *