सिम अपग्रेड करने के नाम पर ठगे 54 हजार रुपये
गुरुग्राम: सेक्टर-47 स्थित एक सोसाइटी निवासी व्यक्ति से मोबाइल सिम अपग्रेड करने के नाम पर 54 हजार रुपये ठगने का मामला सामने आया है। मोबाइल कंपनी का कर्मचारी बनकर जालसाज ने पीड़ित को फोन किया था। पीड़ित की शिकायत पर साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में सेक्टर-47 स्थित टुडे ब्लॉसम-1 सोसाइटी निवासी सत नारायण शर्मा ने बताया कि 26 जून को उनके मोबाइल पर फोन आया था। फोन करने वाले व्यक्ति ने खुद को नेटवर्क कंपनी का कर्मचारी बताया था। ओरोपी ने कहा कि आपकी सिम 3जी है। इसे अपग्रेड कर 4जी में तब्दील करने पर ही आगे इसका उपयोग किया जाएगा। अन्यथा नंबर बंद हो जाएगा। इस पर पीड़ित ने सिम को अपग्रेड करने की सहमति दे दी। पीड़ित का कहना है कि इसके बाद उनका फोन 24 घंटे के लिए बंद हो गया। बाद में फोन खुलने पर मैसेज के जरिए पता चला कि उनके खाते से 54 हजार 653 रुपये निकाल लिए गए हैं। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।