एसटीएफ ने दो इनामी मोस्ट वाटेंड को किया गिरफ्तार !
कुरुक्षेत्र : एसटीएफ अंबाला यूनिट ने शनिवार सायं आजाद नगर में रेड कर दो इनामी मोस्ट वाटेंड को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि मौके पर पहुंची टीम पर आरोपितों ने फायर भी किया। पुलिस ने दोनों को शरण देने वाले मकान मालिक को भी गिरफ्तार किया। तीनों को एसटीएफ टीम अपने साथ ले गई है। रेड के दौरान मौके पर पहुंची पुलिस की टीमों को देखकर कालोनी वासी भी दहशत में आ गए। टीम की कार्रवाई पूरी करने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली।
पुलिस के मुताबिक आजाद नगर निवासी अमन कौशिक के मकान में अंबाला निवासी विक्की उर्फ लाला व विरेंद्र शर्मा उर्फ बंटी पहलवान पिछले 10 दिन से रह रहे थे। दोनों पर कई जिलों में लूट, हत्या व हत्या के प्रयास जैसे संगीन मामले दर्ज हैं। पुलिस ने दोनों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम भी घोषित किया हुआ है। दोनों पुलिस को चमका देकर अब तक बच रहे थे। एसटीएफ अंबाला यूनिट के प्रभारी डीएसपी कुलभूषण को इस बारे में सूचना मिली कि दोनों कुरुक्षेत्र के आजाद नगर में अपने दोस्त अमन कौशिक के घर में रह रहे हैं। पुलिस की टीम दो-तीन दिनों से दोनों की रेकी कर रही थी। इसी दौरान टीम को शनिवार को पुख्ता जानकारी मिली कि दोनों सायं अमन कौशिक के घर में ही मौजूद हैं। जिस पर पुलिस टीम ने कृष्णा गेट थाना प्रभारी सुनील दत्त को साथ लेकर मकान पर रेड की। जैसे ही इसकी भनक मोस्ट वांटेड को लगी तो उन्होंने वहां से भागने का प्रयास किया। बताया जा रहा है कि उन्होंने एसटीएफ टीम पर फायर भी किया, मगर वे सफल नहीं हो पाए। पुलिस तीनों को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई है। बताया जा रहा है कि उनके पास से हथियार भी मिले हैं, जिसका पुलिस ने अभी खुलासा नहीं किया है।