मुठभेड़ में मेवाती गिरोह का 25 हजार रुपए का इनामी बदमाश गिरफ्तार
नई दिल्ली : राजधानी से सटे नोएडा में दादरी थाना पुलिस ने शनिवार की देर रात एक मुठभेड़ में मेवाती गिरोह के 25 हजार रुपए के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इसके पास से दादरी थाना क्षेत्र से ईंट के एक भट्टे से लूटा गया ट्रैक्टर, देसी तमंचा और कारतूस बरामद किया गया है। इस बदमाश पर लूटपाट के कई मुकदमे दर्ज हैं।
पुलिस उपायुक्त जोन (तृतीय राजेश) कुमार सिंह ने बताया कि थाना दादरी पुलिस शनिवार की देर रात को गांव घोड़ी बछेड़ा के पास गश्त कर रही थी कि तभी ट्रैक्टर पर सवार होकर कुछ बदमाश वहां पर आते हुए दिखाई दिए। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब बदमाशों को रुकने का इशारा किया तो वे रुकने के बजाय पुलिस पर गोलीबारी करने लगे। उन्होंने बताया कि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की और आमिर मेवाती को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि इसके दो साथी मौके से फरार हो गए।